बिहार में सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल बनना हुआ आसान…उम्र में मिल गई है छूट

Spread the love

पटना : बिहार में हेडमास्टर बनना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए अंतिम तारिख 16 मई निर्धारित की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी BPSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन स्वीकार किया जा रहा है. इसी बीच कुछ दिनों पहले उम्र सीमा में भी छूट दी गई थी. इस छूट से कई अभ्यर्थियों को राहत मिली है. आपको बता दें कि आवदेन करने की

प्रधानाध्यापक के 6061 पदों पर नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के भाग एक और दो में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार होगी. लिखित परीक्षा आब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक का होगा. गलत जवाब के लिए अंक घटाए नहीं जाएंगे. प्रश्न पत्र का भाग एक 100 और भाग दो 50 अंकों का होगा. सभी 150 प्रश्नों के जवाब के लिए ढ़ाई घंटे अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. लिखित परीक्षा में प्रश्न सामान्य अध्ययन और बीएड के पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे.

आयोग के अनुसार वैसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे. वैसे शिक्षक जिनकी नियुक्ती 2012 या उसके बाद हुई है, उनको आवेदन के लिए STET उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं, 2012 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा में पास होना जरूरी है. आवेदन के लिए सरकारी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा देनी होगी.

इसके अलावा सीबीएसई, आइसीएसई तथा बिहार बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा या पात्रता परीक्षा का प्रविधान लागू नहीं होगा. इनको विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 12 साल की लगातार सेवा अनिवार्य है. आपको बता दें कि आयोग ने अधिकतम उम्र सीमा में एक वर्ष की छूट देते हुए अभ्यर्थियों को छूट एक अगस्त 2022 से एक अगस्त 2023 तक दी गई है. इसमें अभ्यर्थियों से स्पष्ट किया गया है कि वे अन्य अर्हताएं पूरी करते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe