सीसीएल परिवार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन

Subscribe & Share

रांची, 14 अप्रैल, 2025 – सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) परिवार ने आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस पावन अवसर पर सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में निदेशक (मा.स.) श्री हर्षनाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार, विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने मिलकर बाबासाहेब के विचारों को स्मरण करते हुए उनके संघर्षों और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को नमन किया।

इस दिन को और भी विशेष बनाते हुए गांधीनगर अस्पताल परिसर में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की एक नई प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह प्रतिमा सामाजिक न्याय, समानता और सशक्तिकरण के उनके महान संदेश का चिरस्थायी प्रतीक बनेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

इस अवसर पर निदेशक (मा.स.) श्री हर्षनाथ मिश्र ने कहा, “बाबा साहेब ने शिक्षा, समता और सामाजिक न्याय के लिए जो अनवरत संघर्ष किया, वह आज भी हम सभी को प्रेरित करता है। हमें उनके उदात्त आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते हुए एक समावेशी और प्रगतिशील समाज के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य करना चाहिए।”

मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा, “बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन पारदर्शिता, न्याय और सत्य के उच्च मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। हमें उनके इन अमूल्य मूल्यों को आत्मसात करते हुए अपने सभी कार्यों में ईमानदारी और नैतिकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।”

सीसीएल के सभी क्षेत्रों, परियोजनाओं और विभिन्न कार्यालयों में भी डॉ. अंबेडकर जयंती को पूरे उत्साह, सम्मान और प्रेरणा के साथ मनाया गया, जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।

सीसीएल परिवार के सभी सदस्यगण बाबा साहेब को उनकी जयंती पर सादर नमन करते हैं और उनके द्वारा दिखाए गए प्रगति और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प लेते हैं।


Santosh Srivastava “Anjaan Jee”

× Subscribe