भारत और रूस के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती है. जब भी भारत को जरूरत पड़ी तो रूस खड़ा रहा. इस बार भारत ने भी रूस के साथ दोस्ती की बेहतरीन मिसाल पेश किया है. यूक्रेन युद्ध के समय जब दुनिया के सभी देश रूस से तेल खरीदना बंद कर दिए तो भारत आगे बढ़कर अपने दोस्त का साथ देने आया. भारत ने अमेरिका और पश्चिमी देशों की परवाह किए बिना रूस से तेल खरीदना शुरू कर दिया. अब ऐसा वक्त आ गया है कि भारत ने अपने सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता देश इराक को भी पीछे छोड़ रूस से सबसे अधिक तेल खरीदा है. रूस से भारत का कच्चे तेल का आयात मार्च में बढ़कर 16.4 लाख बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तरह रूस से भारत का तेल आयात इराक की तुलना में दोगुना हो गया है.
साथ ही रूस सरकार ने भारत की तरफ मजबूत दोस्ती रखते हुए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है उन्होंने भारत से जाने वाले टूरिस्ट के लिए जो ग्रुप में ट्रेवल करेंगे उनका वीजा फ्री प्रोग्राम में सम्मिलित किया है रूस का यह प्रोग्राम वीजा फ्री टूरिस्ट एक्सचेंज भारत के लिए बहुत ही सुखद समाचार है अब भारत के लोग रसिया ग्रुप में बिना वीजा के जा सकते हैं और यह इस कदम के लिए भारत सरकार ने रूस की तारीफ की है ताकि रूस और भारत की दोस्ती और मजबूत हो सके भारत ने भी रूस के नागरिकों को इंडिया में आने की प्रायरिटी लिस्ट जारी की है. अगर आप रूस घुमने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो आपका सेवक हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से 9811218 594 पर संपर्क कर सकते हैं.