बिहार पुलिस मुख्यालय : मुंगेर जिले का अपराधी कारू सिंह उर्फ गिरीश कुमार को बिहार एसटीएफ और मुंगेर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया। गिरीश कुमार पर मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 27 दिसंबर 2024 को एक व्यवसायी से हथियार के बल पर रंगदारी की मांग करने का आरोप था। इस संबंध में कोतवाली थाना में कांड संख्या 393/24 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 308(5)/109(3) बीएनएस और 27 आम्र्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। गिरीश कुमार पर हत्या, रंगदारी और आम्र्स एक्ट के तहत कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।
मुंगरे जिला का अपराधी कारू सिहं उर्फ गिरीश कुमार गिरफ्तार
