अंजान जी, खगौल, 04 अप्रैल 2025 : नहाय-खाए से शुरू होकर प्रचंड गर्मी में 36 घंटे का निर्जला व्रत आज समाप्त हो गया। व्रतियों ने आज सुबह सूर्य देव को जल, दूध, फल आदि अर्पित कर व्रत का पारण किया और इस पवित्र पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न किया। इस दौरान खगौल के ऊपरी नहर में श्रद्धालुओं ने बड़े धूमधाम से छठ पूजा की और सूर्यदेव से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।
जन कल्याण समिति, बड़ी बदलपुर, खगौल के सचिव परमेश्वर ठाकुर ने बताया कि इस बार छठ पूजा के आयोजन में नगर परिषद् खगौल ने विशेष सहयोग किया। नगर परिषद् द्वारा घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था की गई, साथ ही नहर के जल स्तर को बढ़ाने के लिए बांध बनाए गए थे। इस पहल से नहर के जल का स्तर उचित रहा, जिससे व्रति व श्रद्धालुओं को पूजा में कोई कठिनाई नहीं हुई। समिति ने छठ व्रतियों के लिए अर्घ देने के लिए दूध की व्यवस्था की थी, साथ ही अर्घ के बाद शुद्ध जल और चाय की भी व्यवस्था की गई थी, ताकि व्रति आसानी से अपना पारण कर सकें।
नगर परिषद् खगौल के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि आगामी कार्तिक छठ से पहले खगौल लख घाट के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही घाट के पास की कच्ची सड़क को पक्की सड़क में बदलने का कार्य भी जल्द शुरू होगा। इन प्रयासों से छठ पूजा के आयोजन को और भी व्यवस्थित और आरामदायक बनाने की योजना है। इस दौरान नगर परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद थे और उन्होंने सभी खगौलवासियों को छठ की शुभकामनाएं दीं।
खगौल में छठ पूजा के सफल आयोजन में स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी बड़ा योगदान रहा। खगौल के थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से सुनिश्चित किया। वह और उनकी टीम पूजा स्थल पर पूरी तत्परता से तैनात रहे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”