रांची, 03 अप्रैल 2025: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के नाम पर राज्य की महिलाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का सपना दिखाया था, लेकिन जब योजना लागू करने का समय आया तो उसे जटिल नियमों और शर्तों में उलझा दिया गया।
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद कहा, “नई सरकार का गठन हुए अब 100 दिन से अधिक का समय हो गया है, लेकिन कोई सार्थक परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वे अब पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं।
उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक सहायता और सशक्तिकरण का भरोसा दिलाकर यह योजना शुरू की गई थी। लेकिन जब इसका समय आया तो योजना में विभिन्न जटिलताओं और शर्तों के कारण लाखों महिलाओं को इसके लाभ से वंचित रखा जा रहा है। बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि कागजातों की कमी का बहाना बनाकर इस योजना से लाखों महिलाएं वंचित हो गईं हैं, जिससे योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार से मांग की कि इस योजना के तहत महिलाओं को वास्तविक लाभ प्रदान किया जाए और उन्हें जो भरोसा दिया गया था, वह पूरा किया जाए।
संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”