रमजान महीने में मुस्लिम शिक्षकों को राहत

Subscribe & Share

न्यूज़ डेस्क : बिहार सरकार, शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आज एक पत्र जारी कर मुस्लिम सरकारी सेवकों सभी विधालय के कर्मचारियों और शिक्षकों को रमजान के महीने में राहत देते हुए कार्यावधि के एक घंटे पहले आने और एक घंटे पहले जाने का आदेश दिया है।

बिहार माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पत्रांक 01/ मा. शि./स्थ -68/577 , दिनांक 13/03/2025 के अनुसार मुस्लिम कर्मचारियों एवं शिक्षकों को रमजान के महीने में निर्धारित समय से एक घंटे पहले विधालय आने और निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व विधालय छोडने हेतु आदेश निर्गत किया है। ये निर्णय समान्य प्रशासन विभाग बिहार के पत्रांक 5267, दिनांक 17/03/2023 के आलोक में लिया गया है।

× Subscribe