पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Subscribe & Share

पटना, बिहार – आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी द्वारा आसूचना संकलन के क्रम में, बिहार सरकार द्वारा ₹3,00,000/- के इनाम घोषित अपराधी संजीव मुखिया, जो विभिन्न परीक्षा पेपर लीक कांडों का मास्टरमाइंड है और कई कांडों में वांछित है, के दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरने की सूचना मिली। सूचना का सत्यापन और रेकी कर टीम द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना श्री नैयर हसनैन खान, भा.पु.से. को दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को इस संबंध में थानाध्यक्ष, दानापुर को सहयोग हेतु निर्देशित करने का अनुरोध के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अभियान दल को दानापुर थानाध्यक्ष के सहयोग से फरार अभियुक्त संजीव मुखिया की गिरफ्तारी हेतु छापामारी का निर्देश दिया गया।

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना की एसआईटी-सह-छापामारी दल ने दिनांक 24-25.04.2025 की रात्रि दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में दानापुर थानाध्यक्ष के सहयोग से छापामारी कर वांछित अभियुक्त संजीव मुखिया उर्फ संजीव कुमार, पिता-जनक किशोर प्रसाद, सा.-शाहपुर बलवा, थाना-नगरनौसा, जिला-नालंदा को विधिवत गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया वर्तमान में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या- 27/2024, 16/023 और 06/2024 में वांछित है तथा पूर्व में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-12/12 और 30/13 परीक्षा पेपर लीक संबंधित कांडों में आरोप पत्रित रहे हैं।

क्योंकि NEET परीक्षा पेपर लीक कांड में भी इनकी संलिप्तता प्रकाश में आई थी, CBI की टीम भी इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद इन्हें माननीय न्यायालय में विधिवत अग्रसारण प्रतिवेदन के साथ अग्रसारित किया जाएगा तथा छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा भेजी जा रही है।


Santosh Srivastava “Anjaan Jee”

× Subscribe