राँची पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

Subscribe & Share

राँची, झारखण्ड – पिठोरिया थाना कांड संख्या 45/25 दिनांक 17/04/25 धारा 304(b) BNS के तहत दर्ज की गई कांड में पिठौरिया बाजार से चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस JH01CE 2659 और फरवरी के प्रथम सप्ताह में न्यूक्लियस मॉल के पास से चोरी की गई ग्रे रंग की अपाचे मोटरसाइकिल JH19B1536 तथा जाकिर हुसैन पार्क राज भवन के पास से चोरी की गई सफेद अपाचे मोटरसाइकिल JH01DK 0258 के साथ तीन शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम हैं:

  1. सरताज अंसारी, 23 वर्ष, पिता मुमताज अंसारी, साकिन होचर
  2. अंकित कुमार मिश्रा, 26 वर्ष, पिता राजेश मिश्रा, साकिन गढ़ होशिर
  3. वकार अहमद, 22 वर्ष, पिता स्वर्गीय कलीमुद्दीन अहमद, साकिन गढ़ होशिर

इन सभी को मोटरसाइकिल चोरी करने, घर में रखने, खरीदने, बेचने और दुरुपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


Rajesh Mohan Sahay, Ranchi

× Subscribe