सीतामढ़ी : आज, 04 अप्रैल 2025 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा सीतामढ़ी जिले के अपराधी रोहित कुमार मंडल, पुत्र विश्वनाथ मंडल उर्फ टुल्लु मंडल, निवासी कोर्लाहिया मान सिंह, थाना महिन्दवारा, जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र में की गई, जहां छापामारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ रून्नीसैदपुर थाना कांड संख्या 234/18, दिनांक 09.05.2018, धारा 394 (सशस्त्र डकैती) के तहत मामला दर्ज है।
यह अपराधी 09 मई 2018 को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट में शामिल था। आरोपी और उसके साथियों ने स्वर्ण व्यवसायी से सोने और चाँदी के आभूषण लूटे थे, जब वह अपने दुकान से घर लौट रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।