बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 26.02.2025 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा कटिहार जिला के टॉप 10 अपराधियों में शामिल शहरयार आलम उर्फ गुड्डु को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी किशनगंज रेलवे स्टेशन से की गई, जहाँ पर विशेष टीम ने छापामारी कर अपराधी को पकड़ लिया।
शहरयार आलम उर्फ गुड्डु, जो मो0 सबीर के पुत्र हैं, मोरसंडा थाना फलका, जिला कटिहार के निवासी हैं। इनके खिलाफ कटिहार जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, एवं आम्र्स एक्ट सहित कुल 10 अपराधों के मामले दर्ज हैं।
यह गिरफ्तारी फलका (कटिहार) थाना कांड संख्या 235/23, दिनांक 27.06.2023, धारा 392 भा.द.वि. के तहत की गई।
उक्त गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने विशेष कार्यबल की सराहना की और कहा कि इस कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जाएगा और बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।