पटना : बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारिणी दास के पटना स्थित फुलवारी शरीफ के पूर्णेंदु नगर में स्थित आवास पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही ईडी ने आठ से अधिक अन्य ठिकानों पर भी छापे मारे हैं, जिनमें कुछ उच्च पदस्थ अधिकारी भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, ईडी की कई टीमों ने इन ठिकानों पर जांच शुरू की है। तारिणी दास के घर से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की गई है, हालांकि अभी तक राशि का सटीक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कुल आठ स्थानों पर रेड की गई है, जिनमें चार से ज्यादा इंजीनियर और सरकारी अधिकारी शामिल हैं।
यह अधिकारी नगर विकास और आवास विभाग, पुल निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, और पथ निर्माण विभाग से जुड़े हुए हैं। इन अधिकारियों के नाम फिलहाल गोपनीय रखे गए हैं। सभी आरोपी बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के वरिष्ठ अधिकारी बताए जा रहे हैं।
यह छापेमारी आईएएस अधिकारी संजीव हंस से जुड़ी जांच के हिस्से के रूप में की गई है। संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी पदों का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से संपत्ति जमा की। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब संजीव हंस मामले की जांच की जा रही थी, तो केंद्रीय एजेंसी को बिहार सरकार के उच्च अधिकारियों और इंजीनियरों के भ्रष्टाचार के सबूत मिले। इसी आधार पर ईडी ने यह छापेमारी की है। हालांकि, ईडी ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।