मौसम के तीखे तेवर से चौतरफा नुकसान की आशंका

Subscribe & Share

संजय कुमार विनीत : बिहार में लगातार तापमान बढने से एक ओर जहाँ लोगों को परेशानी बढी है, वहीं दूसरी ओर सेहत और जल का भू स्तर कम होने की आशंका से लोग चिंतित हो रहे हैं। बिहार में समय से पहले गर्मी में वृद्धि से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी पिछले साल से ज्यादा सताएगी। अप्रैल और मई में कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं।

बिहार में मौसम का पारा बुधवार से चढ़ना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। मार्च अंत से प्रचंड गर्मी शुरू हो जाने के आसार हैं। मौसम के इस तीखे तेवर से खेती-किसानी, भू-जल स्तर और लोगों के सेहत समेत चौतरफा नुकसान की आशंका बढ़ गई है। बिहार में समय से पहले गर्मी में वृद्धि से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी पिछले साल से ज्यादा सताएगी। अप्रैल और मई में कई पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं। जून में प्री मानसून की स्थिति बेहतर रही तो ठीक अन्यथा तीन महीने तक गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।

मौसम में अचानक बदलाव और मार्च में ही मध्य अप्रैल जैसी गर्मी से स्वास्थ्य पर गंभीर असर की आशंका बढ़ गई है। इससे हर्ट, फेफड़ा, किडनी तक पर दबाव बढ़ सकता है। पूर्व में इन बीमारियों से पीड़ितों की समस्या बढ़ सकती है।बच्चों-बड़ों में नाक से खून बहने की समस्या से ग्रसित मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगी है। सर्दी, खांसी, एलर्जी, खुजली, बुखार, थकान, सिर दर्द से पीड़ितों की संख्या भी अस्पतालों में अचानक बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। मार्च अंत से प्रचंड गर्मी शुरू हो जाने के आसार हैं। मौसम के इस तीखे तेवर से खेती-किसानी, भू-जल स्तर और लोगों के सेहत समेत चौतरफा नुकसान की आशंका बढ़ गई है। बिहार में समय से पहले गर्मी में वृद्धि से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी पिछले साल से ज्यादा सताएगी।

गर्मी का असर भूजलस्तर पर भी होगा। पटना जिले का भूजलस्तर अभी 30 फुट पर है। यदि इसी तरह लगातार 15 दिनों तक तापमान बढ़ते चला गया तो जलस्तर में गिरावट होनी शुरू हो जाएगी। 40 फुट के नीचे भूजलस्तर जाने पर जल संकट की समस्या बनेगी। पीएचईडी पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि अभी भूजलस्तर सामान्य बना हुआ है। पटना जिले के किसी प्रखंड में पानी की समस्या नहीं बनी है।

× Subscribe