टाटानगर से चलने वाली दो दर्जन ट्रेनें 14 दिन तक रद्द रहेंगी

Subscribe & Share

टाटानगर, 19 मार्च 2025: बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन परियोजना के कारण टाटानगर से चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें 10 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने लाइन ब्लॉक की वजह से कुल 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें टाटानगर से खुलने और गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं।

इस रद्दीकरण का असर हावड़ा-मुंबई मार्ग पर हजारों यात्रियों पर पड़ेगा, जिनकी टिकटें पहले ही बुक हो चुकी थीं। रेलवे ने बताया कि इस दौरान कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा और परिचालन दूरी में कटौती की जाएगी। साथ ही, खड़गपुर से संतरागाछी तक 3 से 18 मई तक एक और लाइन ब्लॉक की योजना है, जिसके चलते टाटानगर से चलने वाली दर्जन भर ट्रेनें रद्द रहेंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें:

  • टाटा-बिलासपुर (10 से 24 अप्रैल)
  • टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
  • संतारागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (16 से 24 अप्रैल)
  • संतारागाछी-पुणे एक्सप्रेस (12 से 21 अप्रैल)
  • बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (11 से 20 अप्रैल)
  • हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (11 से 20 अप्रैल)
  • एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (09 से 19 अप्रैल)
  • शिरडी एक्सप्रेस (10 से 19 अप्रैल)
  • आजाद हिंद एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
  • गीतांजली एक्सप्रेस (11 एवं 24 अप्रैल)
  • दुरंतो एक्सप्रेस (10 से 21 अप्रैल)
  • पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (09 से 19 अप्रैल)
  • ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)

मार्ग में बदलाव: रेलवे ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस को 11 से 24 अप्रैल तक मार्ग में बदलाव करते हुए झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलाया जाएगा।

रेलवे का बयान: रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिलासपुर मंडल के रायगढ़ और चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन बिछाने और विद्युतीकरण के कार्य को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 2100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और इसका उद्देश्य यात्री ट्रेनों के संचालन में सहूलियत प्रदान करना है।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे आगामी यात्रा की योजना बनाते समय रद्द की गई ट्रेनों और मार्ग परिवर्तनों की जानकारी प्राप्त करें।

× Subscribe