तेनुघाट, 03 अप्रैल 2025: तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस), ललपनिया के वरीय विद्युत अधीक्षण अभियंता (इएसई) राजीव कुमार अग्रवाल को उनके सेवानिवृत्ति पर बुधवार को एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। श्री अग्रवाल 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए और ऑपरेशन तथा आईटी विभाग के हेड के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
प्रशासकीय भवन के सभा कक्ष में आयोजित इस विदाई समारोह में श्री अग्रवाल सहित उनके बैचमेट और सहयोगी अधिकारियों की आंखों में आंसू थे। निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) सह जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने श्री अग्रवाल को फूल माला, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें जीपीएफ का चेक तथा उपहार भेंट किए।
एमडी अनिल कुमार शर्मा ने कहा, “सरकारी नियमों के तहत यह दौर सभी को गुजरना होता है। श्री अग्रवाल अपने दायित्वों के प्रति संजीदा थे और प्लांट को सुचारू रूप से चलाने में उनका योगदान अतुलनीय है। हम उनके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
इस दौरान श्री राजीव अग्रवाल ने अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कार्य में मिले सहयोग को वह हमेशा याद रखेंगे।
समारोह में डीजीएम अशोक प्रसाद, इएसई आशीष कुमार शर्मा, सीआइएसएफ के डीसी विशाल शर्मा, इएसई सर्वेश प्रसाद, प्रदीप डुंगडुंग, धीरेंद्र प्रसाद, भास्कर कुमार, राजीव कुमार समेत टीटीपीएस के अन्य इएसई, इइइ, एइइ और कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने श्री अग्रवाल को फूल माला पहनाकर विदाई दी। समारोह का संचालन डीडीपी राकेश कुमार सिंह ने किया।
संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”