तेजप्रताप के कहने पर वर्दी में ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Subscribe & Share

संजय कुमार विनीत : आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी पर पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए हटाने का निर्देश दिया है। उनकी जगह आरजेडी विधायक की सुरक्षा में दूसरे पुलिसकर्मी को तैनात किया जाएगा। साथ ही होली के दिन 15 मार्च को बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाने के मामले में पटना पुलिस ने तेज प्रताप का 4000 रूपये का भी चालान काटा है।

इस दोनों घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें तेज प्रताप यादव मंच से पुलिसकर्मी का नाम लेते हुए उनसे डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप पुलिसकर्मी से कहते, ‘डांस नहीं करोंगे तो सस्पेंड कर दिए जाओंगे, बुरा ना मानो होली है।’ इसपर पुलिसकर्मी ने गाने पर ठुमके लगाये थे, और पुलिस विभाग ने इसपर कारवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।

एक दूसरे घटना में 15 मार्च को होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के बाद एक स्कूटी लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे और सीएम आवास पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर संबोधित किया था। जिस स्कूटी पर बिना हेलमेट तेजप्रताप सवार थे, उस स्कूटी का बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका था। अब इस मामले में स्कूटी का चालान कट गया है। पुलिस ने उनके बिना हेलमेट स्कूटी चालाने के मामले में चालान काट दिया है। तेज प्रताप ने जिस स्कूटी को बिना हेलमेट चलाया था, वह मोहम्मद कमरुद होदा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

इस दोनों घटनाओं पर राजनीति गरमाई हुई है और सत्ता पक्ष इसपर लालू राज की याद दिला रहे हैं।बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस वीडियो को साझा करते हुए एक्स पर लिखा— “ये रौब, ये धौंस, ये परिवारवाद का नशा, ये तो कुछ भी नहीं! ये तो वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं। ये हैं जंगलराज के उत्तराधिकारी, जहां कानून उनके दरवाजे पर लाचार खड़ा है.” गिरिराज सिंह ने इस घटना को लालू-राबड़ी शासन के ‘जंगलराज’ से जोड़ते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव अब भी पुलिस को निजी संपत्ति समझते हैं।

× Subscribe