बिहार पुलिस मुख्यालय : पटना जिले का कुख्यात अपराधी विनीत कुमार उर्फ रितेश कुमार को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने आज गिरफ्तार किया। रितेश कुमार पर 16 अक्टूबर 2022 को मसौढ़ी (पटना) थाना क्षेत्र में वार्ड पार्षद रणविजय सिंह उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या करने का आरोप था। इस मामले में मसौढ़ी थाना में कांड संख्या 687/22, धारा 302/34 भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया गया था। रितेश कुमार के खिलाफ पटना जिले के मसौढ़ी थाना में हत्या और आम्र्स एक्ट के तहत कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।
पटना जिले का कुख्यात अपराधी विनीत कुमार उर्फ रितेश कुमार गिरफ्तार
