न्यूज़ डेस्क : महाशिवरात्रि के दिन बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हुआ है। गंगा स्नान करने गए छह युवक नदी में डुब गए। दो युवकों को गंगा नदी से निकाल लिया गया है। लापता चार अन्य युवकों की तलाश जारी है। घटना राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना के बाद युवकों के परिजनों में हाहाकार मच गया। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि को लेकर पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सूबे के शिवालयों में भी भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। पटना में स्नान के दौरान छह युवकों के गंगा नदी में डुबने की घटना को छोड़ दें तो प्रदेश में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।