न्यूज़ डेस्क : बिहार सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए पत्र में कहा है कि सुलतानगंज अंचल में नये हवाई अड्डा निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का एप्रूवल प्राप्त हो गया है। उक्त स्थान पर टर्मिनल, रनवे, चहारदीवारी, वेटिंग लाउंज आदि के निर्माण के साथ-साथ तकनीकी जांच करायी जाये, ताकि भूमि अधिग्रहण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बता दें कि तकनीकी जांच करने वाली टीम अपना रिपोर्ट राज्य सरकार के वायुयान संगठन निदेशालय को सौंपती है।उसके बाद उस रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भेजा जाता है। अब केंद्र की मंजूरी का इंतजार होगा।
चिह्नित की गयी जमीन की दूरी भागलपुर रेलवे स्टेशन से 30 किलोमीटर है। यहां रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई 4,000 मीटर, दक्षिणी छोर की लंबाई 38000 मीटर और चौड़ाई 740 मीटर होगी। टर्मिनल की लंबाई 1,000 मीटर और चौड़ाई 500 मीटर होगी। सड़क मार्ग के माध्यम से सुलतानगंज एयरपोर्ट की दूरी का भी अध्ययन कर लिया गया है. सुलतानगंज मुख्यालय से 06 किमी, भागलपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी, बांका से 57 किमी, मुंगेर से 34 किमी, जमुई से 73 किमी, लखीसराय से 81 किमी, बेगूसराय से 80 किमी, खगड़िया से 55 किमी, कटिहार से 120 किमी, गोड्डा से 88 किमी, देवघर से 126 किमी और साहेबगंज जिला मुख्यालय से 114 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित होगा। गंगा नदी से दो किलोमीटर की दूरी पर है।