पटना : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने पदभार संभाल लिया। प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह से उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी के प्रवक्ताओं, मीडिया पैनलिस्ट और संभावित प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण के लिए बिहार संवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और एआईसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव सहित बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, बिहार कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार, सह प्रभारी सुशील पासी और राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे मौजूद रहे।
मौके पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। कार्यकर्ताओं को सम्मान और नेताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों को संगठन की मजबूती में अपेक्षित सहयोग की भी आशा व्यक्त की। इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू भी मौजूद थे।
मौके पर पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से मीडिया में रखने की आवश्यकता है। हमारी वैचारिक लड़ाई के लिए हमें नैतिक रूप से सुदृढ़ और व्यवस्थित ढंग से भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना है। जनहित के मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि जनता के सवालों को लेकर और पार्टी के विचारों, नीतियों और हमारे शीर्ष नेतृत्व की सोच को हमें रखने की आवश्यकता है।
संजय कुमार विनीत