पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरा उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी चीफ लालू यादव पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि लालू ने बिहार को खटारा बना दिया था, लेकिन आज नीतीश कुमार ने इसे मर्सिडीज बना दिया है। दरअसल तेजस्वी बार-बार नीतीश सरकार को खटारा कहते आए हैं। जिसका जवाब आज सम्राट चौधरी ने सदन में दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2015 में मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ से ज्यादा का पैकेज दिया था। और पिछले वित्तीय वर्ष में कई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलजे बनाने में भी सहयोग कर रही है।
वहीं तेजस्वी यादव को सम्राट चौधरी ने नागपुर स्थित संघ कार्यालय जाने की भी सलाह दे डाली। उन्होने कहा कि आप जिस दिन संघ कार्यालय जाएंगे, आपका भाग्य खुल जाएगा. उन्होंने संघ कार्यालय के‘यादव निवास’ का जिक्र किया और कहा कि संघ सभी को अपने में समाहित करता है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि यादव जाति के लोगों ने ही बिहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बढ़ाने का काम किया था, लेकिन आपने (लालू यादव और उनके परिवार ने) उन्हें कमजोर कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विचारधारा दी, देश को खड़ा करने के लिए, यह भारतीय जनता पार्टी है।
सम्राट चौधरी पर जो तेजस्वी ने जाति की राजनीति का आरोप लगाया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होने कहा कि मैं जाति पर राजनीति नहीं करता, क्योंकि मैं बीजेपी का सदस्य हूं। मैंने लालू यादव जी के साथ काम किया है, और उनके साथ मेरी कोई विचारधारा नहीं थी। उन्होंने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि, यह पूछते हैं कि मैं संघ कार्यालय गया हूं कि नहीं? तो मैं यह पूछता हूं कि क्या आपके पिताजी जब मुख्यमंत्री बने थे, तो क्या उस दिन आपके पिता संघ कार्यालय गए थे? दरअसल 1990 में लालू यादव की सरकार बनने में बीजेपी की भी भूमिका थी।