बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी : बिहार 12वीं बोर्ड के तीनों संकाय में बेटियों ने मारी बाजी

Subscribe & Share

पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने बताया कि इस बार पासिंग परसेंटेज 86.50% रहा है। खास बात ये है कि इस बार साइंस, ऑर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियां ही टॉपर हैं।

जारी हुए रिजल्ट के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं का इस साल पास पर्संटेज 86.50 रहा है, जिसमें साइंस स्ट्रीम की प्रिया जायसवाल ने 484 अंको के साथ पूरे बिहार में पहली रैंक हासिल की है। इसके बाद आकाश कुमार 480 अंकों के साथ दूसरे और रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे टॉपर बने हैं।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में 12,92,313 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल थे। यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

बिहार बोर्ड इंटर की तीनों स्ट्रीम के टॉपर

  • बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर- अंकिता और साकिब
  • बिहार बोर्ड इंटर साइंस स्ट्रीम टॉपर- प्रिया जायसवाल
  • बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर- रौशनी कुमारी

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 में इस साल कुल पास परर्संटेज 86.50 प्रतिशत रहा है, जिसमें स्ट्रीम वाइस उत्तीर्ण प्रतिशत इस प्रकार है।

  • बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स पास पर्संटेज 2025- 82.75 प्रतिशत
  • बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स पास पर्संटेज 2025- 94.77 प्रतिशत
  • बिहार बोर्ड इंटर साइंस पास पर्संटेज 2025- 89.59 प्रतिशत

बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

  • results.biharboardonline.com
  • biharboardonline.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • interresult2025.com
  • interbiharboard.com

अगर टॉपर्स की बात करें तो बिहार बोर्ड ने इंटर टॉपर को इनाम देने की घोषणा भी की है। पहले स्थान पर आने वाले को दो लाख रुपये का पुरस्‍कार प्रदान (BSEB Bihar Board 12th Result) क‍िया जाएगा। इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले को 1.50 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले को 50 हजार और चौथे एवं पांचवें स्थान पर आने वाले को 30-30 हजार रुपये देने की घोषणा हुई है। वहीं, लैपटॉप और मेडल से भी सम्मानित किया जाएगा।

संजय कुमार विनीत

× Subscribe