पटना, 7 अप्रैल 2025: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के नोडल अधिकारियों के लिए स्पैरो ई-पीएआर पोर्टल से संबंधित एक दिवसीय विस्तृत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से टेक्नोलॉजी भवन के तृतीय तल स्थित सभागार में स्पैरो ई-पीएआर पोर्टल के विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नोडल अधिकारियों को पोर्टल का उपयोग करके रिपोर्ट बनाना, सही तरीके से डेटा प्रविष्ट करना और पोर्टल प्रबंधन की प्रक्रियाओं से अवगत कराना था।
प्रशिक्षण के समापन पर, सभी नोडल अधिकारी पोर्टल के उपयोग और संचालन में दक्षता प्राप्त कर चुके थे। इस प्रशिक्षण से अधिकारियों को अपने संस्थानों में ई-पीएआर प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन श्री संजय कुमार, आई०टी० मैनेजर, डी०एस०टी०टी०ई० द्वारा समन्वयक के रूप में सफलतापूर्वक किया गया।