जमशेदपुर, 9 अप्रैल, 2025: टाटा स्टील ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिरता नेतृत्व का लोहा मनवाया है। कंपनी को वर्ल्ड स्टील द्वारा लगातार आठवें वर्ष स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन – 2025 के रूप में सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित घोषणा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित वर्ल्ड स्टील के बोर्ड ऑफ मेंबर्स की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) के दौरान की गई। वर्ष 2018 में इस पहल की शुरुआत के बाद से ही टाटा स्टील लगातार यह सम्मान प्राप्त करती आ रही है, जो इस्पात उद्योग में कंपनी की अग्रणी भूमिका, पर्यावरण के अनुकूल प्रयासों और जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण को मजबूती से दर्शाता है। टाटा स्टील उन चुनिंदा वैश्विक इस्पात कंपनियों में शामिल है, जिन्हें इस वर्ष यह उपाधि प्रदान की गई है।
सम्मान प्राप्त करने पर टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक श्री टी.वी. नरेंद्रन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में चुना जाना हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है। यह सम्मान सतत इस्पात निर्माण की दिशा में हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। हम अत्याधुनिक तकनीकों और जिम्मेदार कारोबारी नीतियों के माध्यम से अपने पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और इस्पात निर्माण को अधिक हरित व टिकाऊ बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।”
श्री नरेंद्रन ने आगे कहा कि टाटा स्टील का मुख्य लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना, संसाधनों का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना और इस्पात उद्योग के लिए एक पर्यावरण-संवेदनशील एवं मजबूत भविष्य की नींव रखना है। सस्टेनेबिलिटी चैंपियन बनने के लिए कंपनियों को वर्ल्ड स्टील सस्टेनेबिलिटी चार्टर पर हस्ताक्षर करने और पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सामाजिक प्रभाव तथा उत्कृष्ट संचालन (गवर्नेंस) के प्रति अपनी स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने जैसे कड़े मानदंडों को पूरा करना होता है। टाटा स्टील इन सभी मानकों पर खरी उतरी है।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”