खूंटी, झारखंड, बुधवार, 9 अप्रैल, 2025 – खूंटी जिले के तोरपा स्थित कुल्डा जंगल से पुलिस ने मंगलवार दोपहर एक अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया है। ‘अम्मा पंचायत’ के मुखिया मंजीत तोपनो द्वारा दी गई सूचना के बाद तोरपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, अम्मा पंचायत के मुखिया मंजीत तोपनो ने तोरपा थाना प्रभारी को सूचित किया था कि जंगल में एक महिला का अधजला शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह और एसआई अमरेंद्र मंडल घटनास्थल पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कुल्डा जंगल में ही की गई होगी और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया गया होगा। घटनास्थल से पुलिस ने महिला की एक चप्पल और एक जली हुई बोतल बरामद की है।
बताया जा रहा है कि शव लगभग तीन दिन पुराना है और मृतका की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच अनुमानित है। शव पर नीले रंग का ब्लाउज और नीला पेटीकोट मिला है।
उल्लेखनीय है कि कुल्डा जंगल लंबे समय से बालू माफियाओं के लिए एक सुरक्षित ठिकाना रहा है और यहां दशकों से अवैध बालू उत्खनन और परिवहन होता रहा है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से इस जंगल में बालू का डंपिंग बंद है। सूत्रों के अनुसार, नदी से सटे जंगली इलाकों में चोरी-छिपे बालू का कारोबार अभी भी जारी है।
तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेम्ब्रम ने जंगल में शव मिलने और हत्या की आशंका की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त की प्रक्रिया के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
Rajesh Mohan Sahay