पंचायत सहायक संघ झारखंड प्रदेश ने पंचायती राज निदेशक का किया सम्मान, मांगों पर मिला सकारात्मक आश्वासन

Subscribe & Share

रांची – 13 अप्रैल, 2025 – आज राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में संघ के प्रदेश कमेटी एवं जिला कमिटियों के सदस्यों ने पंचायती राज निदेशक श्रीमती निशा उरांव से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर पंचायत सहायक संघ द्वारा किए गए कार्यों और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती निशा उरांव को बुके, पौधा, तस्वीर, सॉल, माला, पेन, डायरी और भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।

श्रीमती निशा उरांव ने संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग और झारखंड सरकार पंचायत सहायकों के प्रति सकारात्मक है और उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री दीपिका पांडे भी पंचायत सहायकों के कार्यों से अवगत हैं और उनके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं। श्रीमती उरांव ने पंचायत सहायकों से सरकार की योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक पंचायत स्तर पर लागू करने और जरूरतमंद लोगों तक उनका लाभ पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायत सहायकों को पंचायत की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए पंचायत और ग्राम सभा को मजबूत करने तथा पंचायत भवन को समय पर खोलने और बंद करने जैसे कार्यों को सुनिश्चित करने का आग्रह किया, ताकि ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें।

श्रीमती निशा उरांव ने पंचायत सहायकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, गौतम कुमार कुशवाहा, राजेंद्र नायक, राजेश्वर बैठा, बलराम, राजेश, चंदन कुमार सिंह, सलमान अंसारी, हरेंद्र लोहार, सोहन गोप, निखिल, मंटू, आनंद, मनोज, महेंद्र, बिनीता, निर्मला, सुषमा, शिल्पी, गीता, झानो, दीपिका, स्वेता, महुआ, सुनीता, बबीता, रीता, शीला, रुबीना, मनिता, रुही, नीरा, रूपा, नीलू सहित सैकड़ों पंचायत सहायक उपस्थित थे।


Rajesh Mohan Sahay, Ranchi

× Subscribe