नालंदा: नालंदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेरो थाना क्षेत्र में हुए पिकअप वैन लूट कांड का सफल उद्भेदन किया है। दिनांक 14/15.04.2025 की रात्रि लगभग 01:30 बजे चेरो थाना को सूचना मिली थी कि वख्तियारपुर से बिहारशरीफ की ओर जा रहे एशियन पेंट लदे एक पिकअप वैन को येरो थाना क्षेत्रान्तर्गत द्वारिका बिगहा के समीप NH-20 पर अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया और चालक को उतारकर पिकअप वैन लेकर फरार हो गए।
इस सूचना से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष चेरो थाना ने त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान की सहायता से पुलिस टीम ने अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर अपराधियों ने पंडारक थानान्तर्गत बिहारी बिगहा गांव के बाहर सड़क किनारे लूटी गई पिकअप वैन को छोड़ दिया और घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार से भागने लगे।
पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 बिहारशरीफ के नेतृत्व में वेना थाना एवं चेरो थाना के पुलिस बल ने अज्ञात अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी शुरू की। इस दौरान पंडारक थाना क्षेत्र से भाग रहे पांचों अपराधियों को पंडारक थाना पुलिस की सहायता से घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार सहित पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर लूटी गई पिकअप वैन की चाबी, घटना में प्रयुक्त हथियार, घटना में प्रयुक्त कार, लूटे गए पेंट्स के कार्टन, वादी से लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और नगद रुपये बरामद किए गए। बरामद सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया गया है और सभी पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वादी के लिखित आवेदन के आधार पर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अग्रतर अनुसंधान जारी है और अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता:
- गुलशन कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता हरिनंदन प्रसाद, साकिन चालीस कुटवा, थाना बाढ़, जिला पटना।
- विक्की कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता कन्हाई चौहारी, साकिन भगवतीपुर कटमोर, थाना पंडारक, जिला पटना।
- सौरव चन्द्र, उम्र 18 वर्ष, पिता सीताराम सिंह, साकिन गोपाल टोला, थाना खुसरूपुर, जिला पटना।
- पवन कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता स्व० कमल राय, साकिन रिकाबगंज, थाना मालसलामी, जिला पटना।
- रोहित कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता सूर्यदेव साव, साकिन चालीस कुरवा, थाना बाढ़, जिला पटना।
बरामदगी:
- एशियन पेंट्स लदा हुआ एक पिकअप वैन, नि०सं० BR02GB9928
- देशी कट्टा – 02
- स्क्रीन टच मोबाइल – 05
- नगद रुपया – 8280 रुपये
- घटना में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार, नि०सं० BR01CC9519
- वादी का लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस एवं पैन कार्ड
छापेमारी दल के सदस्य:
- संजय कुमार जायसवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 बिहारशरीफ, नालंदा।
- पु०अ०नि० बिकेश कुमार, थानाध्यक्ष चेरो थाना एवं सशस्त्र बल।
- पु०अ०नि० मनोज कुमार, थानाध्यक्ष वेना थाना एवं सशस्त्र बल।
- पु०अ०नि० बिरझन राम, क्यू०आर०टी० सदर-2 अनुमंडल बिहारशरीफ, नालंदा।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”