पटना – 16 अप्रैल, 2025: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सिवान के चार मेधावी छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अंतिम वर्ष के ये चार छात्र – कार्तिक शर्मा, त्रिपुरारी कुमार, गुड्डू कुमार और हर्ष राज – ने एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध कार्य प्रस्तुत कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इन छात्रों का शोध पत्र, जिसका शीर्षक है “रियल-टाइम फॉल्ट लोकलाइजेशन इन अंडरग्राउंड केबल्स: एन अर्दुइनो-बेस्ड अप्रोच”, आईईईई (IEEE) इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में प्रकाशित हुआ है। इस शोध में भूमिगत केबलों में होने वाले दोषों का त्वरित और किफायती समाधान प्रस्तुत किया गया है, जो विद्युत वितरण प्रणाली के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
यह शोध कार्य प्रो. नीवातिका वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह ने इस उपलब्धि को संस्थान के लिए एक बड़ी सफलता बताया है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. श्वेता कुमारी ने छात्रों की इस सफलता को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया है।
इन छात्रों की यह उपलब्धि उनकी नवाचार क्षमता और संस्थान में प्रदान की जा रही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का जीवंत प्रमाण है। इसके साथ ही, इस सफलता ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सिवान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान दिलाई है।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”