अर्पिता महिला मंडल ने राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पियाऊ का किया उद्घाटन

Subscribe & Share

रांची – 17 अप्रैल, 2025: समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, अर्पिता महिला मंडल ने आज गर्मी के मौसम में आम लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दो स्थानों पर पियाऊ का उद्घाटन किया। ये पियाऊ सीसीएल दरभंगा हाउस परिसर और राजभवन के सामने स्थापित किए गए हैं।

इन पियाऊ का उद्घाटन अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह के पश्चात, पियाऊ से राहगीरों और जरूरतमंद स्थानीय लोगों को ठंडा पानी, ज़ीरा पानी, स्वादिष्ट लड्डू और ताजगी भरी छाछ वितरित की गई। इस सेवा का लाभ उठाते हुए लोगों ने अर्पिता महिला मंडल के इस मानवीय कार्य की सराहना की और उनके प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्रीमती प्रीति सिंह के साथ श्रीमती रीता तिवारी, श्रीमती लीना शरण, श्रीमती नीरजा कुमारी, श्रीमती नूतन झा, श्रीमती झूमा चौधरी, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती सोनल, श्रीमती मोनालिसा, श्रीमती सुधा सिंह, श्रीमती संगीता सिंह तथा मंडल की सक्रिय सदस्य श्रीमती त्रिवेणी इनामदार, श्रीमती नीता लाल, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती कविता झा और श्रीमती पूनम झा सहित बड़ी संख्या में आस-पास के नागरिक उपस्थित रहे।

अर्पिता महिला मंडल का यह प्रयास गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंदों को तत्काल राहत प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।


Santosh Srivastava “Anjaan Jee”

× Subscribe