बेगूसराय पुलिस ने मंसूरचक ई-रिक्शा लूटकांड का किया खुलासा

Subscribe & Share

बेगूसराय, 18.04.2025: बेगूसराय पुलिस ने मंसूरचक थाना क्षेत्र में दिनांक 16.04.2025 को हुई ई-रिक्शा लूट की घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 देशी कट्टा, 03 कारतूस, लूटी गई ई-रिक्शा, अन्य 05 ई-रिक्शा और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

मंसूरचक थाने में वादी अरुण कुमार, पिता रामप्रीत सिंह, साकिन चाँदचौर जनकपुर, थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर ने दिनांक 17.04.2025 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि दिनांक 16.04.2025 की संध्या में एक लड़के ने साठा जाने के लिए उनकी ई-रिक्शा भाड़े पर बुक की थी। रास्ते में गोविन्दपुर ब्रम्हास्थान के पास उस लड़के के दो अन्य साथी मोटरसाइकिल से आए और हथियार दिखाकर उनकी ई-रिक्शा और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में मंसूरचक थाना कांड संख्या-31/25, दिनांक-17.04.2025, धारा-309 (4)/311 बी०एन०एस० के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तेघड़ा के नेतृत्व में मंसूरचक थाने की पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन करते हुए घटना में शामिल दो मुख्य अपराधियों, 1. दिनेश चौधरी, पिता-मदन चौधरी और 2. कुंदन कुमार, पिता-स्व० नागेश्वर साह, दोनों साकिन मंझौल कमला, थाना-मंझौल, जिला-बेगूसराय को उनके घरों से गिरफ्तार किया। विधिवत तलाशी के दौरान लूटी गई ई-रिक्शा के साथ अन्य 04 ई-रिक्शा भी बरामद की गईं, जिन्हें जब्त कर दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य सहयोगी, 3. महेश कुमार, पिता-पलटन साह, साकिन-कैदराबाद, थाना-बछवाड़ा, जिला-बेगूसराय, 4. कृष्णा कुमार, पिता-उमाशंकर महतो, साकिन-दशरथपुर, थाना-मंसूरचक, जिला-बेगूसराय, 5. प्रधान कुमार, पिता-स्व० शिवशंकर महतो और 6. सौरभ कुमार, पिता-अरविन्द कुमार, दोनों साकिन-खोनसा, थाना-दलसिंहसराय, जिला-समस्तीपुर को भी गिरफ्तार किया गया। इनकी तलाशी में 01 देशी कट्टा, 03 कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। बरामद सभी सामानों को जब्त कर सभी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी/जब्ती:

  1. देशी कट्टा: 01
  2. कारतूस: 03
  3. लूटी गई ई-रिक्शा: 01
  4. मोटरसाइकिल: 01
  5. अन्य ई-रिक्शा: 05

Santosh Srivastava “Anjaan Jee”

× Subscribe