उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला : चारधाम मंदिरों में नहीं कर सकेंगे VIP दर्शन और नहीं बना सकेंगे वीडियो और रील्स

उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला : चारधाम मंदिरों में नहीं कर सकेंगे VIP दर्शन और नहीं बना सकेंगे वीडियो और रील्स
Spread the love

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चार धाम के मंदिर परिसरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी/रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य सचिव ने 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है ताकि सभी भक्त आसानी से चारों धामों के दर्शन कर सकें. उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित किया है कि तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ को ध्यान में रखते हुए, 31 मई तक चार धाम में कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा उन्होंने कहा कि , “केवल पंजीकृत भक्तों को उनकी निर्दिष्ट तिथियों पर दर्शन की अनुमति दी जाएगी.” देहरादून से ऊपर बढ़ाने वाले यात्रियों की पर्चियां देखी जा रही हैं जिन यात्रियों के पास रजिस्ट्रेशन की पर्चियां नहीं है उन्हें रोका जा रहा है.

हेलीकॉप्टर से कम समय में हेलीकॉप्टर द्वारा पूरे चार धाम की यात्रा (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ तथा केदारनाथ धाम) आकर्षक शुल्क के साथ चार धाम सम्पूर्ण यात्रा (रजिस्ट्रेशन, दर्शन, होटल, खाना-पीना, वापसी) करने के लिए अरविंद प्रकाश “आपका सेवक हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड” से 9811218594 पर संपर्क किया जा सकता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Subscribe