पटना, 22 अप्रैल, 2025 – बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को आज बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ की विशेष टीम ने मधुबनी जिले के दो वांछित अपराधियों, जिन पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था, को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान (1) बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रांत मिश्रा, पिता भाग्य नारायण मिश्रा, ग्राम धनौज, थाना बेनीपट्टी, जिला मधुबनी एवं (2) हैप्पी मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा, पिता रतीश मिश्रा, ग्राम धनौज, थाना बेनीपट्टी, जिला मधुबनी के रूप में हुई है।
इन दोनों अपराधियों को बेनीपट्टी थाना कांड संख्या 246/24 दिनांक 22.10.2024 धारा 103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत पटना जिला अंतर्गत राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों अपराधियों पर पिछले साल 21 अक्टूबर को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी निवासी हरिमोहन झा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस हत्याकांड में ये दोनों मुख्य रूप से शामिल थे और तभी से फरार चल रहे थे।
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के खिलाफ मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाने में हत्या, रंगदारी, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से मधुबनी जिले में अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण सफलता मिलने की उम्मीद है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की जांच कर रही है।
Santosh Srivastava “Anjaan Jee”