जम्मू में पाक फायरिंग में शहीद हुए BSF सब इंस्पेक्टर इम्तियाज, मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक

Subscribe & Share

पटना, 11 मई 2025: जम्मू के आर०एस० पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव के निवासी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे इससे मर्माहत हैं।

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से नियमानुसार सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज का अंतिम संस्कार राज्य सरकार द्वारा पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।


Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher

Go to HOME for Latest News
Join us our WhatsApp Channel for News Updates