पूर्वी सिंहभूम , 02 अप्रैल, 2025 : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने एक महिला की जान ले ली, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। घटना बुधवार सुबह की है, जब मुटूरखाम गांव की एक महिला पत्तियां तोड़ने के लिए जंगल में गई थी। तभी, झुंड से छिटका हुआ एक जंगली हाथी अचानक पीछे आया और महिला को अपनी सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य ग्रामीण किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए।
सूत्रों के अनुसार, सुवर्ण रेखा नदी में जलस्तर कम होने के कारण जंगली हाथी आसानी से नदी पार कर बहरागोड़ा की ओर आ रहे हैं। यह इलाका आदिवासी बहुल है, और ग्रामीण अपने मवेशियों के लिए पत्तियां चुनने के लिए जंगल में जाते रहते हैं। इस दौरान जंगली हाथी अक्सर उन्हें अपनी चपेट में ले लेते हैं।
घटना के बाद मुटूरखाम गांव के लोग भयभीत हैं। गांव जंगल से घिरा हुआ है, और ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली हाथियों को भगाने की दिशा में कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य जानमाल की क्षति से बचा जा सके।
संतोष श्रीवास्तव “अंजान जी”