सेमीफाइनल जीतकर बुढ़मू और ओडिशा पहुंचे फाइनल में

Live ख़बर

राजेश मोहन सहाय

रांची, 4 सितंबर 2025 – रांची के मांडर प्रखंड में चल रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को पूरे हो गए। दीपक ब्रदर्स बुढ़मू और बांदा मुंडा ओडिशा की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब ये दोनों टीमें शुक्रवार को बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच दीपक ब्रदर्स बुढ़मू और वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा के बीच खेला गया। बुढ़मू के मीका ने मैच की शुरुआत में ही 7वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में मीका और इजराइल ने 2-2 गोल दागकर बुढ़मू की बढ़त को 5-0 कर दिया। जामताड़ा की तरफ से एकमात्र गोल रोहित तिग्गा ने किया, लेकिन यह हार का अंतर कम करने के लिए काफी नहीं था। अंत में बुढ़मू ने यह मैच 5-1 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी और अमित ब्रदर्स बांदा मुंडा ओडिशा के बीच खेला गया। ओडिशा के टिकलो ने पहले हाफ में 8वें और 17वें मिनट में दो शानदार गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में कानीजाड़ी की ओर से छोटेलाल ने एक गोल किया, लेकिन वे बराबरी नहीं कर पाए। ओडिशा की टीम ने यह मैच 2-1 से जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद, बुढ़मू के मीका और इजराइल को संयुक्त रूप से, और ओडिशा के टिकलो को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। अब दर्शकों को शुक्रवार को होने वाले रोमांचक फाइनल का बेसब्री से इंतजार है।