रांची, झारखंड, 15 अप्रैल, 2025 – राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में, गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड स्थित एक फ्लावर डेकोरेशन की दुकान ‘फ्रेश पेटल्स’ में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दुस्साहसिक घटना में अपराधियों ने दुकान से 1 लाख 67 हजार रुपये लूट लिए।
दुकान मालिक राकेश कुमार ने बताया कि दो हथियारबंद अपराधी अचानक उनकी दुकान में घुस आए। उन्होंने पहले उनके साथ मारपीट की और फिर पिस्टल का डर दिखाकर काउंटर में रखे नकदी को लूटकर फरार हो गए।
पूरी लूट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपराधी किस बेखौफ अंदाज में इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
गोंदा थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम मामले की गहन छानबीन में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। राजधानी में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Rajesh Mohan Sahay, Ranchi