बोकारो में कुपोषण के खिलाफ ‘पोषण जागरूकता रथ’ रवाना

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

बोकारो, 18 सितंबर 2025 – कुपोषण की समस्या से लड़ने के लिए, बोकारो जिला प्रशासन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया है। गुरुवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त अजय नाथ झा और उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने संयुक्त रूप से ‘पोषण जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ चास और बेरमो अनुमंडलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक करेगा।

अभियान का उद्देश्य

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि कुपोषण को दूर करने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने ‘स्वस्थ मां – स्वस्थ बच्चा’ का संदेश दिया और सभी से स्वच्छता और सही खान-पान की आदतें अपनाने का आग्रह किया।

उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने ‘न्यूट्रिशन फर्स्ट – नेशन स्ट्रॉन्ग’ का नारा देते हुए पोषण के महत्व पर जोर दिया। पोषण रथ के माध्यम से लोगों को टीकाकरण, पौष्टिक आहार, साफ-सफाई और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया, जिसमें उपायुक्त सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।