पटना : चुनावी राज्य बिहार में नेताओं की हर गतिविधि चर्चा के केंद्र में हैं। रमजान के मौके पर इन दिनों वहां इफ्तार पार्टियों का दौर है। लालू यादव के पटना में इफ्तार पार्टी दी, इस दावत में कई मुस्लिम संगठन के प्रतिनिधि इफ्तार में पहुंचे, मगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष या बिहार प्रभारी नहीं पहुंचे। कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा इफ्तार में शामिल नहीं रहा,कांग्रेस की विधायक सिर्फ प्रतिमा दास इफ्तार में नजर आईं। वहीं, लालू के इफ्तार में आरजेडी के प्रमुख समर्थक मुकेश साहनी भी इफ्तार में नहीं पहुंचे।
नीतीश कुमार, लालू यादव से लेकर चिराग पासवान तक हर कोई दावते इफ्तार दे रहा है। लेकिन सोमवार को गजब हो गया,जब लालू यादव की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस के बड़े नेता नदारद दिखे। इतना ही नहीं, मुकेश सहनी भी नहीं नजर आए। इससे सवाल उठ रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक तो है ना? हलांकि नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी से दूरी बनाने वाले मुस्लिम संगठनों के लोग जरूर शामिल देखें गये। केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी इफ्तार पार्टी में शामिल हुए हैं।
जब इस बारे में आरजेडी के नेताओं से पूछा गया तो अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, रमजान का अंतिम दौर चल रहा है, वे लोग अपने क्षेत्र इफ्तार कर रहे होंगे। सभी को हर जगह शामिल होना होता है। आरजेडी की ओर से अब्दुल बारी सिद्धीकी के आवास पर ही इफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी, और इसमें काफी अच्छी संख्या में रोजेदार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।