संजय कुमार बिनीत – भागलपुर : एक ओर जहाँ प्रयागराज महाकुंभ के 31वें दिन पांचवें स्नान पर्व माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है वही माघी पूर्णिमा के मौके पर पटना, भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान विष्णु, माता महालक्ष्मी और चंद्र देव की विशेष पूजा अर्चना में जुटे नजर आ रहे हैं।हालात मौनी अमावस्या जैसे ही दिख रहे हैं।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक माघी पूर्णिमा गंगा स्नान का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने और भगवान विष्णु और माता महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। मान्यता यह भी है कि इस दिन गंगा स्नान करने से प्राणियों के सभी पाप धुल जाते हैं और उनमें एक नई चेतना का संचार होता है।माघी पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
बुधवार को माघी पूर्णिमा पर भागलपुर के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से बढ़ने लगी। इस तिथि की धार्मिक मान्यता है और कहा जाता है कि भगवान विष्णु ने माघ पूर्णिमा के दिन ही मत्स्य अवतार धारण किया था।इस खास तिथि को भागलपुर के गंगा घाटों पर जमा हुए श्रद्धालु दान-पुण्य करते भी दिखे।
सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में भी माघी पूर्णिमा के दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने यहां बिहार, झारखंड सहित अन्य जगहों से भी श्रद्धालु आए। उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के बाद अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी भक्तों ने की।