Anjaan Jee
Editor in Chief & Publisher
पटना, 02 सितंबर, 2025 – बिहार सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। आज मंत्रिपरिषद की बैठक में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा जिलों में नए चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल खोलने के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। यह निर्णय राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
श्री पांडे ने बताया कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में केवल 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 12 हो चुकी है। इसके अतिरिक्त, 22 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का निर्माण तेजी से जारी है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद, बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या 34 हो जाएगी, जो राज्य के 31 जिलों में स्थित होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, “अब तक किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा में कोई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं था। इस नए निर्णय के बाद, भविष्य में बिहार के सभी 38 जिलों में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल उपलब्ध होंगे।”
श्री पांडे ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है ताकि लोगों को समय पर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया।