पटना : बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 17.02.2025 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम द्वारा पटना जिले के अपराधी मो0 राजा (पिता मो0 हैदर, सा0 लालाटोली मोड़ सदर गली थाना खाजेकला, जिला पटना) को गिरफ्तार किया गया। वह खाजेकला थाना कांड संख्या 35/23 दिनांक 23.01.2023 के तहत धारा 302/120B/34 भारतीय दंड संहिता (IPC), 27 आम्र्स एक्ट और 3(1)(आर)(एस)/3(2)(वी ए) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट के तहत वांछित था।
एस0टी0एफ0 की विशेष टीम ने पटना जंक्शन पर छापामारी करते हुए मो0 राजा को गिरफ्तार किया। यह अपराधी बेउर जेल में बंद अपने भाई मो0 दानिश उर्फ फ्रैक्चर उर्फ शालू के कहने पर खाजेकला थाना क्षेत्र के सोनार टोली मोड़ के एक व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहा था।
एस0टी0एफ0 की त्वरित कार्रवाई ने इस हत्या की घटना को रोकते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और एक बड़ी वारदात को टाल दिया।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में एस0टी0एफ0 की विशेष टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्होंने त्वरित निर्णय और समुचित योजना के तहत अपराधी को पकड़ा और न्याय प्रक्रिया को सुनिश्चित किया।