बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) : दिनांक 10.02.2025 को बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बेगुसराय जिला के सुभाष झा गैंग के सक्रिय अपराधी, जो किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे, को गिरफ्तार किया गया। ये अपराधी ज्वेलरी शॉप और बैंक में लूट करने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए निम्नलिखित अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया:
- मुरारी झा (पिता- विनोदानंद झा, निवासी- हरपुर एलौथ, थाना मुसरीघरारी, जिला समस्तीपुर)
- धीरज कुमार (पिता- राम लखन महतो, निवासी- गोपालपुर, थाना विद्यापतिनगर, जिला समस्तीपुर)
इनकी निशानदेही पर अन्य सहयोगी अपराधकर्मी निम्नलिखित को गिरफ्तार किया गया:
- अभिषेक कुमार (पिता- अशोक सिंह, निवासी- निपनिया, थाना फुलवरिया, जिला बेगुसराय)
- सुधांशु कुमार उर्फ लाला (पिता- अनिल सिंह, निवासी- दौलतपुर, थाना वारसलीगंज, जिला नवादा)
- अक्षय कुमार उर्फ शाका (पिता- संजय यादव, निवासी- गोसाई गांव, थाना घोसवरी, जिला पटना)
- रणबीर कुमार उर्फ राहुल उर्फ सुमन उर्फ डच सिंह (पिता- विनय कुमार सिंह, निवासी- सेरपुर, थाना बरबिधा, जिला शेखपुरा)
- रविकांत कुमार उर्फ गोपाल उर्फ सौरव कुमार (पिता- शुत्रुधणधारी, निवासी- सदरपुर, थाना बिन्द, जिला नालंदा)
- चंदन केवट (पिता- सिताराम केवट, निवासी- ग्राम जखील, थाना विन्द, जिला नलंदा)
- अजाद केवट (पिता- नन्दकिशोर केवट, निवासी- जखौल, थाना विन्द, जिला नालंदा)
- अमित कुमार (पिता- बबन राम, निवासी- ग्राम महदिपुर, थाना विन्द, जिला नालंदा)
- राजा कुमार (पिता- बबन राम, निवासी- महदिपुर, थाना विन्द, जिला नालंदा)
- अक्षय कुमार उर्फ आकाश कुमार उर्फ सूरज (पिता- प्रमोद सिंह, निवासी- ग्राम मौदाबूजूर्ग, थाना पातेपुर हरलोचनपुर ओ.पी., जिला वैशाली)
- गौरव कुमार (पिता- योगेन्द्र प्रसाद, निवासी- बाढ़ (दयचैक), थाना बाढ़, जिला पटना)
इन सभी को छापेमारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी:
- 03 देशी पिस्टल
- 16 जिन्दा कारतूस
- 02 मैगजीन
- 01 लोहा कटर
- 11 विभिन्न बैंकों का लूटा हुआ एटीएम
- विभिन्न बैंकों के चेकबुक और पासबुक
यह उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अपराधकर्मी किसी बड़ी लूट को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे और ज्वेलरी शॉप और बैंक में लूट करने की योजना बना रहे थे।