टूटेगा आरजेडी-काग्रेस गठबंधन, असली होली नवंबर में – चिराग पासवान

Subscribe & Share

संजय कुमार विनीत : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपी-आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले महागठबंधन बिखर जाएगा। एनडीए चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगा और तब असली होली नवंबर में चुनाव नतीजों के बाद मनाई जाएगी।

लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दावा किया कि जब एनडीए बिहार चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी, तब बिहार में और भी भव्य तरीके से होली मनाई जाएगी। इस बार होली के रंग बिहार में नया इतिहास लिखने जा रहे हैं। यह रंगों के त्योहार की शुरुआत है। असली होली नवंबर महीने में मनेगी जब बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे।

चिराग पासवान ने राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी दल आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं को ऐसा लगता है कि पूरा बिहार उनके ही परिवार का है। ऐसे लोगों को चुनाव में हकीकत से पाला पड़ेगा। बिहार की जनता ने एनडीए को भारी समर्थन के साथ सरकार बनाने का फिर से अवसर देगी।

× Subscribe