भारतीय स्टेट बैंक, आरा द्वारा मैट्रिक परीक्षा के मेधावी छात्रों का सम्मान

Subscribe & Share

आरा, 11 अप्रैल 2025: भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, आरा में आज मैट्रिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 छात्र एवं छात्राओं के लिए एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

समारोह की अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर बैंक की ओर से सभी प्रतिभाशाली बच्चों को शील्ड और अन्य आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव इस अवसर पर काफी भावुक नजर आए। उन्होंने सभी सम्मानित छात्रों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।

इस गरिमामय अवसर पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के सभी मुख्य प्रबंधक एवं अन्य सहयोगी गण उपस्थित रहे और सभी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Santosh Srivastava “Anjaan Jee”

× Subscribe