बिहार में शराबबंदी कानून हटाना चाहती है काग्रेस

Subscribe & Share

संजय कुमार विनीत : बिहार विधानसभा में बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां जमकर बहस कर रही है। विपक्षी पार्टियां सत्ता में आने पर बिहार से शराबबंदी कानून हटाने तक की बात कर रही है।

आरजेडी के विधायक कुमार सर्वजीत ने बिहार से शराबबंदी कानून हटाने की मांग कर दी है। उन्होंने बिहार विधानसभा में बोलते हुए बुधवार को शराबबंदी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा। आरजेडी विधायक ने कहा कि अगर बिहार पुलिस शराब की तस्करी रोकने में सक्षम नहीं है तो शराबबंदी कानून को वापस ले लेना चाहिए। इसके बजाय उन्होंने दूसरा कानून लाने की नसीहत भी दे दी।

आरजेडी विधायक ने मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा को सदन के अंदर चुनौती दे दी। कुमार सर्वजीत ने कहा, ‘मद्य निषेध मंत्री एक बार मेरे साथ मोटर साइकिल पर चलें, एक ही घर पर खड़ा रहिए, शाम को 6 बजे बाद एक हजार मोटर साइकिल की लाइन न दिख जाए तो मैं सदन में आना छोड़ दूंगा।’ उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर आरजेडी ने सोच-समझकर नीतीश सरकार को समर्थन दिया था। इसमें हमें पाप का भागी न बनाया जाए।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून 2016 में बदलाव लाने का ऐलान कर नई बहस छेड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी की विधायक प्रतिमा दास उनसे दो कदम आगे निकल गई हैं। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन बिहार में सत्ता में आई तो शराब को फिर से चालू किया जाएगा। पहले जिस प्रकार ठेके पर शराब की बिक्री होती थी उसी पैटर्न पर शराब की बिक्री शुरू कराई जाएगी। शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि इससे राज्य का बड़ा नुकसान हुआ है।

× Subscribe