पटना : बिहार की राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास अपराधियों ने एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की उनके ही चेंबर में सात गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया, इसको लेकर राज गहरा गया है। क्योंकि गोलीकांड के बाद हॉस्पिटल स्टाफ की तरफ से खून को साफ करने की कोशिश की गई और इलाज के लिए दूर अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना भी देर से दी गई।
पटना में हॉस्पिटल संचालिका को गोली मारे जाने की घटना को बीजेपी ने निंदनीय बताया है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज खत्म हो चुका है अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग आज भी 2005 के पहले के बिहार की चर्चा कर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अपराधी पकड़े जाएंगे। अपराधियों को कड़ी सजा सरकार दिलाएगी बिहार में संगठित अपराध नहीं है, ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन एनडीए सरकार इसे भी बर्दाश्त नहीं करेगी।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। अपराधियों ने सुरभि राज पर ताबड़तोड़ सात गोलियां दागीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं, आनन-फानन में उन्हें पहले अपने ही अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। जहां एक्सरे में उनके शरीर में तीन गोली की मौजूदगी सामने आई। वहीं, करीब एक घंटा बाद जब उनकी हालत और बिगड़ गई तो सुरभि को उनके अस्पताल से करीब 25 किलो मीटर दूर एम्स ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद कई सवाल भी उठने लगे हैं, साथ ही अस्पताल के स्टाफ भी शक के दायरे में आ गए हैं।
अस्पताल संचालिका के रूम के आसपास एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। फ़िलहाल पुलिस अगल-बगल के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। साथ ही पुलिस व्यावसायिक रंजिश और निजी दुश्मनी जैसे तमाम एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संजय कुमार विनीत