मोतिहारी जिला का ईनामी अपराधी सुरेश कुमार उर्फ सुरेश भगत गिरफ्तार

Subscribe & Share

बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 02.03.2025 को बिहार एस0टी0एफ0 की विशेष टीम द्वारा मोतिहारी जिला का दस हजार का ईनामी अपराधी सुरेश कुमार उर्फ सुरेश भगत पे0 बाबूलाल भगत सा0 सड़क टोला चिन्तामनपुर थाना पिपरा जिला मोतिहारी को पिपरा (मोतिहारी) थाना काण्ड संख्या 383/19 दिनांक 05.11.2019 धारा 392 भा०द०वि० परिवर्तित धारा 395/397/414/120बी भा०द०विव्म् में छतौनी (मोतिहारी) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 05.11.2019 को पिपरा थाना क्षेत्र के निवासी से मार्ग लूट कर लिया गया था।

उक्त अपराधी के विरूद्ध मोतिहारी जिला के पिपरा थाना में लूट एवं डकैती सहित कई कांड दर्ज है।

× Subscribe