नवगछिया (10 मार्च 2025): बिहार राज्य पुलिस मुख्यालय की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) टीम ने नवगछिया जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधी और 50 हजार रुपये के ईनामी अपराधी पूजो यादव उर्फ पूजवा को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी आज गोपालपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान की गई, जहां वह अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूजो यादव के पास से एक देशी पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस, एक बिनडोलिया और एक अर्धनिर्मित देशी पिस्तौल बरामद किया है। गोपालपुर थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
पूजो यादव उर्फ पूजवा, जो कि भागलपुर जिले के तिनटंगा करारी थाना क्षेत्र का निवासी है, 6 अक्टूबर 2022 को अभिषेक कुमार की हत्या में शामिल था। अभिषेक की हत्या गोली मारकर की गई थी, और यह अपराधी अपनी अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
पूजो यादव के खिलाफ नवगछिया जिले के विभिन्न थानों में हत्या और आम्र्स एक्ट के तहत कुल 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुए अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।