बिहार पुलिस मुख्यालय (विशेष कार्य बल) : 09.02.2025 – बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम और सारण जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 08.02.2025 को सारण जिले के अपराधी आदर्श कुमार उर्फ गोलू (पिता – रामनरेश सिंह, निवासी – परसा, थाना भेल्दी, जिला सारण), मुकेश शर्मा (पिता – मोतीलाल शर्मा, निवासी – पहाडपुर, थाना – बैकुठपुर, जिला गोपालगंज) और प्रिंस कुमार (पिता – रविंद्र सिंह, निवासी – लघुनी, थाना पानापुर, जिला सारण) को भेल्दी थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया। इन्हें भेल्दी थाना कांड संख्या 34/25 दिनांक 08.02.2025 के तहत धारा 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी: देशी पिस्टल – 01, जिन्दा कारतूस – 04 और मोबाईल – 02
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी आदर्श कुमार उर्फ गोलू अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए एस.टी.एफ. और सारण जिला पुलिस ने उक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि एक अन्य अपराधी सौरभ कुमार (पिता- अखिलेश सिंह, निवासी- भेल्दी, थाना भेल्दी, जिला सारण) ने सारण जिले के एक शिक्षक से ₹5,00,000/- (पाँच लाख रुपये) की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी देने से मना करने पर सौरभ कुमार ने आदर्श कुमार उर्फ गोलू और उसके अन्य सहयोगियों को शिक्षक को गोली मारने की सुपारी दी थी।