गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में सीबीएसई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

Live ख़बर

Anjaan Jee :
Editor in Chief & Publisher

रोहतास, 18 सितंबर 2025 – गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार में विगत शनिवार से चल रही पहली बार आयोजित सीबीएसई नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आज बुधवार को शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता की मेजबानी नारायण वर्ल्ड स्कूल ने की थी और सभी मैच विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किए गए।

फाइनल मुकाबले और विजेता टीमें

प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिसमें दर्शकों ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साह बढ़ाया।

  • अंडर-14: न्यू काशी पब्लिक स्कूल, हिसार (हरियाणा) ने कॉसमॉस इंटरनेशनल स्कूल, सिरसा को 63-46 से हराकर खिताब जीता।
  • अंडर-17: श्रृष्टि इंटरनेशनल स्कूल, हिसार (हरियाणा) ने वेरिटास सैनिक स्कूल, आंध्र प्रदेश को 46-32 से हराया।
  • अंडर-19: सरस्वती पब्लिक स्कूल, मेरठ (उत्तर प्रदेश) ने वेल्मल विद्यालय, चेन्नई (तमिलनाडु) को 34-26 से मात देकर जीत दर्ज की।

आयोजन की सफलता और खिलाड़ियों का सम्मान

नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशक डॉ. मोनिका सिंह ने सफल आयोजन के लिए सीबीएसई की टीम, विश्वविद्यालय और स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस पाँच दिवसीय प्रतियोगिता की तैयारी दो महीने से चल रही थी, जिसे सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका। उन्होंने कहा कि यहाँ आए खिलाड़ियों के अनुभव बेहतरीन थे।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीबीएसई के मुख्य अतिथियों, जिसमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पटना के रवि प्रकाश सिंह और सेक्शन ऑफिसर राघवेंद्र सिंह शामिल थे, ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने भी खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के खेल निदेशक राजीव रंजन ने भी इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *